एबी डिविलियर्स पर लगा सनसनीखेज आरोप, अपनी ही टीम के खिलाड़ी ने दिया बवालिया बयान

·

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स पर बड़ा आरोप लगा है. उनके ऊपर ये आरोप उन्हीं के टीम के साथी थामी सोलेकिले ने लगाया है. एबी डिविलियर्स की बात की जाए तो उन्हें दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है और सभी फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. थामी सोलेकिले ने दिग्गज खिलाड़ी पर बयान देते हुए कहा है कि एबी ने टेस्ट क्रिकेट में तब विकेटकीपिंग की थी जब टेस्ट टीम में वो उन्हें चुनौती दे रहे थे.

थामी सोलेकिले ने दिया बड़ा बयान

थामी सोलेकिले ने कहा, ‘एबी तब कीपिंग कर रहे थे जब मैं उस जगह के लिए टेस्ट टीम में उनको चुनौती दे रहा था. उन्होंने तब विकेटकीपिंग नहीं कि जब बाउचर कीपर थे. जब मैं था तभी उन्हें विकेटकीपिंग करने का मन होता था. आप देख सकते हैं कि वहां क्या हो रहा था.’ थामी सोलेकिले की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें दिग्गज खिलाड़ी ने 47 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 22 रन का है. उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए 6 कैच पकड़े हैं.

एबी डिविलियर्स की बात की जाए तो उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग और फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ी है. धाकड़ खिलाड़ी ने 114 टेस्ट मैच में 50.66 के औसत से 8765 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 278 रन का रहा है. उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए 222 कैच पकड़े हैं जबकि 5 स्टंप भी किए हैं. उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे क्रिकेट में एबी ने 228 मैच में 53.50 के औसत से 9577 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 176 रन का रहा है. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 78 मैच में 26.12 के औसत से 1672 रन बनाए हैं.

थामी सोलेकिले पर लगा था बड़ा आरोप

थामी सोलेकिले के ऊपर 2015-16 रैम स्लैम टी-20 मैच में मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था. उनके अलावा लोनवाबो सोतसोबे और इथी मभालती को भी इसी आरोप के लिए गिरफ्तार किया गया था. तीनों पर भ्रष्टाचार निवारण और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 2004 की धारा 15 के तहत भ्रष्टाचार के पांच आरोप लगाए गए थे. पहली जांच तब शुरू हुई थी जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की भ्रष्टाचार निरोधक ग्रुप को 2016 में पूर्व खिलाड़ी गुलाम बोदी के बारे में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *