
कोलकाताः कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने लॉ कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी (55 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। छात्रा के साथ गैंगरेप केस में यह चौथी गिरफ्तारी है। कोलकाता गैंगरेप केस में पुलिस मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गार्ड रूम के अंदर हुआ था गैंगरेप
एफआईआर के अनुसार, 24 वर्षीय पीड़िता के साथ 15 जून को कॉलेज के गार्ड रूम के अंदर कथित तौर पर बलात्कार किया गया था। मुख्य आरोपी ने उसके साथ बार-बार मारपीट की और उसे धमकाया, जबकि दो अन्य लोग खड़े होकर देखते रहे। उसने यह भी आरोप लगाया कि घटना के दौरान कॉलेज का गेट बंद कर दिया गया था और सुरक्षा गार्ड को बाहर इंतजार कराया गया था।
कौन है पिनाकी बनर्जी?
पिनाकी बनर्जी साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज का सिक्योरिटी गार्ड है। उसकी उम्र करीब 55 साल है। पुलिस ने बताया कि पिनाकी बनर्जी खड़दह पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रामनाथ घोष गार्डन रोड और कोलकाता के कस्बा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत महाबीर मल्टी जिम के पास नस्करहाट खालपर दक्षिणपारा का निवासी है। कॉलेज परिसर में हुई घटना में पिनाकी की संदिग्ध संलिप्तता के लिए उन्हें कस्बा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस को संदेह है कि मुख्य आरोपी ने विवाह का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि यह वारदात पूर्वनियोजित थी या नहीं। अधिकारी ने बताया, “घटनाक्रम को देखते हुए ऐसा लगता है कि मुख्य आरोपी का विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि
लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 जून की शाम को संस्थान के एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसी दिन युवती की मेडिकल जांच भी कराई गई। छात्रा के गुप्तांगों और जांघों के पास बाहरी चोटों के निशान हैं, साथ ही उसकी गर्दन के आसपास चोट के निशान भी हैं।
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने प्रैक्टिसिंग वकील मोनोजीत मिश्रा (31), छात्र जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) को अलीपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था। तीनों आरोपियों के 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Leave a Reply