कोलकाता: लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप मामले की होगी जांच, BJP ने बनाई चार सदस्यों की समिति

·

जेपी नड्डा को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट।
Image Source : PTI/FILEजेपी नड्डा को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर के बाद एक बार फिर से छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मामले की निंदा की है। भाजपा ने इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना की कड़ी निंदा की है। वहीं मामले की जांच के लिए गठित समिति में चार सदस्य होंगे। चार सदस्यीय ये समिति जांच के बाद अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी।

जेपी नड्डा को सौंपेंगे रिपोर्ट 

बता दें कि भाजपा ने इस समिति के गठन को लेकर एक लेटर जारी किया है। इसमें लिखा है, “भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने पश्चिम बंगाल राज्य के कलकत्ता लॉ कालेज में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की अत्यंत निन्दनीय घटना की कठोर भर्त्सना करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है। इस संदर्भ में पार्टी की ओर से एक जांच समिति का गठन किया गया है। समिति में निम्नलिखित सदस्य हैं- 1. सतपाल सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व पुलिस आयुक्त, मुम्बई; 2. मीनाक्षी लेखी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री; 3. बिपलब कुमार देब, सांसद; 4. मनन कुमार मिश्रा, सांसद (राज्य सभा)। यह जांच समिति शीघ्र ही घटना स्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपेगी।”

 

अब तक चार आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें से 2 कॉलेज के छात्र हैं, जबकि एक कॉलेज का पूर्व छात्र है। इसके अलावा शनिवार को कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा, “हमने आज सुबह सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके जवाब अस्पष्ट थे। सीसीटीवी फुटेज से कॉलेज में उसकी मौजूदगी की सूचना मिली थी।” अधिकारी ने बताया कि गार्ड अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहा। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस समय वह ड्यूटी पर अकेला था या नहीं। घटना 25 जून की शाम को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *