
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं। जो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ उनकी तारीफ भी बटोरता है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक महिला ने पानी पीने के लिए ऐसा अनोखा जुगाड़ भिड़ाया कि वीडियो देखकर लोग दंग रह गए साथ ही लोगों की हंसी भी छूट गई। इस वायरल वीडियो को देख लोगों ने महिला के दिमाग की क्रिएटिविटी की भी तारीफ की।
महिला ने पानी पीने के लिए लगाया जुगाड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पानी पीने के लिए नल के पास खड़ी है। नल आधुनिक जमाने का लग रहा है। जिसे दबाकर रखने पर ही उस नल से पानी गिरता है। ऐसे में महिला पानी पीने के लिए जैसे ही चुल्लू आगे करती तो पानी गायब हो जाता। महिला ने एक-दो बार और कोशिश की लेकिन दो-तीन बार के बाद जब महिला को पानी नसीब नहीं होता है तो उसने पानी पीने के लिए काफी अनोखा तरीका अपनाया। उसने पानी पीने के लिए चुल्लू आगे बढ़ाया और नल को दबाए रखने के लिए अपने माथे का इस्तेमाल किया। माथे से नल को लगातार दबाए रखने पर पानी लगातार गिरता रहा और वह महिला आराम से पानी पीती रही।
लोग महिला की बुद्धिमानी की कर रहे तारीफ
यह जुगाड़ इतना अनोखा है कि इसे देखकर लोग महिला की बुद्धिमानी की खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में महिला की यह तरकीब देखकर लोग हैरान रह गए और किसी ने इसे कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग महिला की तारीफ में कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, “दिमाग का सही इस्तेमाल करना कोई इनसे सीखे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह जुगाड़ तो गजब है, इतनी सादगी से इतना कमाल।” कुछ लोगों ने इसे ‘देसी इनोवेशन’ का नाम दिया।
Leave a Reply