PKL 12 Auction: प्रो कबड्डी लीग में हुई पैसों की बारिश, एक ही दिन में रिकॉर्ड 10 खिलाड़ियों करोड़पति बनकर रचा इतिहास

·

प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 12 के लिए मुंबई में 31 मई से खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. इसका पहला दिन धमाकेदार रहा. नीलामी के पहले ही दिन रिकॉर्ड 10 खिलाड़ियों के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी और लीग में इतिहास रचा गया. नीलामी की शुरुआत में ही ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलू ने सुर्खियां बटोरीं. गुजरात जायंट्स ने उन्हें 2.23 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं पिछले सीजन के सर्वश्रेष्ठ रेडर देवांक दलाल भी 2 करोड़ रुपये के क्लब में हुए. उन्हें बंगाल उन्हें बेंगल वॉरियर्ज ने 2.205 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

शादलू ने रचा इतिहास

मोहम्मदरेजा शादलू ने नीलामी की शुरुआत में ही इतिहास रच दिया. गुजरात जायंट्स ने उन्हें पहली बोली में 2.23 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इसके साथ ही शादलू PKL इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें लगातार तीन सीजन में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये मिले हैं. 11वें सीजन में भी वो सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी) रहे थे. दूसरी ओर पिछले बार सर्वश्रेष्ठ रेडर का खिताब जीतने वाले देवांक दलाल भी नीलामी में चमके. उन्हें बंगाल वॉरियर्ज ने 2.205 करोड़ रुपये में खरीदा. वो PKL इतिहास के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कैटेगरी ए में कई बड़े नामों ने 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. रेड मशीन के नाम से मशहूर अर्जुन देशवाल को तमिल थलाइवाज ने 1.405 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि डिफेंडर योगेश दहिया को बेंगलुरु बुल्स ने 1.125 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. योगेश इस बोली के साथ पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए हैं.

इस बार नीलामी में फाइनल बिड मैच (FBM) नियम लागू किया गया है, जिसके तहत टीमें अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों को अंतिम बोली की कीमत पर वापस खरीद सकती हैं. इस नियम का पहला बड़ा इस्तेमाल दबंग दिल्ली केसी ने किया. उन्होंने अपने स्टार रेडर आशु मलिक को 1.90 करोड़ रुपये में दो सीजन के लिए वापस खरीदा. इस तरह कैटेगरी ए में कुल 5 खिलाड़ियों के लिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी.

ये खिलाड़ी भी बने करोड़पति

कैटेगरी बी में भी कई बड़े खिलाड़ियों के लिए शानदार बोली लगी. पटना पाइरेट्स ने अपने ऑलराउंडर अंकित जगलान को 1.573 करोड़ रुपये में FBM कार्ड का इस्तेमाल करके एक सीजन के लिए वापस खरीदा. वहीं, सीजन 8 के विजेता नवीन कुमार को हरियाणा स्टीलर्स ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वो इस कैटेगरी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. इसके अलावा, रेडर गुमान सिंह को यूपी योद्धा ने 1.073 करोड़ रुपये में, सचिन तंव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *