उदयपुर में फ्रांस की युवती से रेप, कैफे के बाहर ले जाकर दरिंदगी, पार्टी में शामिल होने आई थी

·

राजस्थान की पर्यटन नगरी उदयपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक फ्रांसीसी युवती के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. इस घटना ने शहर में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के टाइगर हिल स्थित “द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो” में हुई. पीड़िता द्वारा बड़गांव थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, सोमवार शाम को वह कैफे में आयोजित एक पार्टी में शामिल हुई थी. पार्टी के दौरान ही एक युवक उसे जबरन बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस वारदात के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

युवती की शिकायत पर केस दर्ज

उदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फ्रांसीसी महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक से पूछताछ की है. वहीं, युवती का मेडिकल जांच कराया गया है. वह अभी सदमे में है. पुलिस उसके करीबियों का पता लगा रही है, ताकि उन्हें घटना की जानकारी दी जा सके.

क्या बोले एसपी?

एसपी गोयल ने यह भी बताया कि आरोपी युवक की तलाश तेजी से जारी है। पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में आरोप साबित होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. जिस जगह वारदात हुई है, पुलिस की टीम ने वहां के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं. आरोपी कौन था और कहां से आया था, पुलिस यह पता लगा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *