
क्या आप भी माइग्रेन के दर्द से परेशान हो गए हैं? अगर हां, तो आपको इस समस्या के समाधान के लिए इसके कुछ कारणों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। आइए जानते हैं कि आपकी किन गलतियों की वजह से माइग्रेन की समस्या ट्रिगर हो सकती है। अगर आपने अपनी कुछ आदतों को सुधार लिया, तो आपको माइग्रेन के दर्द से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है।
जरूरत से ज्यादा तनाव
जो लोग जरूरत से ज्यादा तनाव लेते हैं, उन्हें अक्सर माइग्रेन की समस्या का सामना करना पड़ता है। आपको तनाव को मैनेज करना सीखना होगा। इसके लिए आप हर रोज मेडिटेट कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मेडिटेशन की मदद से माइग्रेन की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।
नींद की कमी
क्या आप भी रोज-रोज 6 से 7 घंटे की नींद नहीं ले पाते हैं? अगर आपकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है, तो इस वजह से भी माइग्रेन की समस्या ट्रिगर हो सकती है। इसके अलावा लाउड म्यूजिक माइग्रेन की समस्या का कारण बन सकता है। अगर आप माइग्रेन के दर्द से बचना चाहते हैं, तो आपको साउंड स्लीप लेनी चाहिए और लाउड म्यूजिक नहीं सुनना चाहिए।
कैफीन का सेवन
ज्यादा कैफीन का सेवन करने की वजह से भी माइग्रेन की समस्या ट्रिगर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चॉकलेट, चाय और कॉफी में कैफीन की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। माइग्रेन के दर्द से बचने के लिए आपको लिमिट में रहकर ही इन चीजों का सेवन करना चाहिए क्योंकि कैफीन की ज्यादा मात्रा आपकी सेहत पर हावी हो सकती है। कैफीन की अति आपकी ओवरऑल हेल्थ पर नेगेटिव असर डाल सकती है।
Leave a Reply